• Today: May 22, 2025

बलिया के कार्यक्रम में तीन को शामिल हो सकते है सीएम, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

बलिया के कार्यक्रम में तीन को शामिल हो सकते है सीएम, डीएम-एसपी ने लिया जायजा
बांसडीह (बलिया)।  विधायक केतकी सिंह के आमंत्रण पर सीएम योगी आदित्यनाथ बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के मैरीटार गांव में तीन नवम्बर को  आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हो सकते है। सीएम के संभावित आगमन को लेकर मंगलवार को डीएम रविन्द्र कुमार व एसपी एस आनन्द ने विधायक केतकी सिंह के साथ मैरीटार गांव स्थित सभा स्थल का   निरीक्षण किया। सुरहाताल के किनारे पंहुचे डीएम ,एसपी व अन्य अधिकारियों ने सभा स्थल के लिए जगह देखने के साथ आवागमन के रास्ते आदि का भी निरीक्षण किया। केतकी सिंह ने बताया कि संभावना है कि तीन नवम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ मैरीटार गांव में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी,एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता, सीओ एस एन वैस, तहसीलदार निखिल शुक्ल, पूर्व प्रधान अरूण सिंह, पिण्टू सिंह, अभिजीत तिवारी, प्रतुल ओझा, दुर्गेश मिश्र , राजू दूबे , राजेश सिंह आदि थे।

Tags

Comment