
पुलिस परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग में एक सरकारी शिक्षक भी, तीन और गिरफ्तार
बलिया। यूपी एस.टी.एफ. के निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव व उभांव थाने की पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर बेल्थरा रोड बस स्टैंड के सामने स्थित टाउन पैलेस होटल के कमरे से पुलिस परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग के एक सरकारी अध्यापक सहित तीन शातिर व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया । जिनके कब्जे से 01 बलेनो कार UP60 AP 3812, 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UP 54 AM 0386, 04 मोबाइल फोन, 05 प्रवेश पत्र छायाप्रति, 03 एटीएम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 20,060 रुपये नगद ,02 प्रश्न पत्र की छायाप्रति बरामद किया गया । जिनके विरुद्ध उभांव थाने में मु0अ 0एस0 55/2024धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना उभांव पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी ग्राम बेडवारा थाना रामपुर जनपद मऊ, उपेंद्र यादव पुत्र स्व सुरेश यादव जीयूतपुरा फरसाटांड़ थाना उभाव बलिया व मारकंडे यादव पुत्र श्रीकांत यादव निवासी चक महमूद चक थाना उभाव बलिया ने बताया कि हम लोग परीक्षा में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम परिचितों से परीक्षा पास कराने के लिए सात-सात लाख रुपए का सौदा किया था, जिसमें दो लाख हम लोगो का कमीशन होता और पांच लाख जहां से पर्चा हम लोगों को मिलते वहां पर देते । 17 फरवरी 2024 की परीक्षा का पेपर आउट नहीं कर पाने पर हम लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर परीक्षार्थीयों को व्हाट्सएप के माध्यम से दिए थे किंतु वह पेपर सही नहीं होने के कारण कैंडिडेट द्वारा पैसा नहीं दिया गया। तब हम लोगों ने पुनः पैसा कैसे लिया जाए उसकी योजना बनाने के लिए इस होटल में एकत्रित हुए थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। जिन लोगों के साथ काम में लगे थे उनमें से कुछ हमारे साथी पुलिस द्वारा मऊ और बलिया में पकड़ लिए गए जिससे हम लोगों के पास पैसा नहीं आ पाया। हम लोगों को पेपर जिनके माध्यम से मिलना था उनमें मुख्य रूप से बलदाऊ सोनी निवासी मालदह थाना सिकंदरपुर अंगद साहनी निवासी तेनगुनिया थाना उभाव तथा ब्लूटूथ डिवाइस का काम करने वाले सरगना गिरिजा शंकर पुत्र रामनाथ निवासी बेल्थरा रोड तथा बिहार के मुख्य सरगना नारायण है, जो सुपौल बिहार के रहने वाले हैं। जो हम लोगों को पटना या बनारस में अलग-अलग होटल में मिलते थे। इन्हीं लोगों के माध्यम से हम लोगों को पेपर मिलना था। स्वतंत्र यादव वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय भोपारा थाना घोसी जनपद मऊ में सरकारी शिक्षक पर नियुक्त है।
Tags
Related News

राजनीति
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 8.99 लाख की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll
क्या मेसी दिला पाएंगे चैंपियनशिप ट्रॉफी?

Comment