• Today: July 07, 2025

बलिया में कंपनी खोलकर निवेशकों के पैसे से खरीदी जमीन और हो गए फरार, पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

बलिया में कंपनी खोलकर निवेशकों के पैसे से खरीदी जमीन और हो गए फरार, पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
बलिया। चार लोगो ने मिलकर एक कम्पनी खोली। कम्पनी मे सात हजार लोगों को जोड़कर  6 करोड़ रुपये इकट्ठा किये और उस पैसे से  सात अलग अलग स्थानों पर जमीन खरीदी। इसके बाद सभी ने कम्पनी बन्द करके निवेशको को पैसा बिना लौटाए महाराष्ट्र फरार हो गए।
कोतवाली थाने में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय कुमार चौरसिया पुत्र रामयश चौरसिया निवासी अगरसण्डा थाना फेफना जनपद बलिया को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया और बलिया ले आयी आरोपी को मु0अ0सं0- 547/2022 धारा 409/420/506, 07/2023 धारा 409/419/420/467/468/471/506 में जेल भेज दिया।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी इसका खुलासा किया। सूचना पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आरोपी की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस थाना विश्रामबाग पूणे महाराष्ट्र  पहुंची ।जहाँ पर मुखबिरी सूचना के आधार पर स्वामी सामर्थ मंदिर के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । तत्पश्चात स्थानीय न्यायालय में अभियुक्त को पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड बनवाकर दिनांक 15 जून को थाना स्थानीय पर लाया गया । गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार चौरसिया पुत्र रामयश चौरसिया निवासी अगरसण्डा थाना फेफना जनपद बलिया के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्त संजय  ने बताया बताया  कि हम अपने साथी अजय कुमार चौरसिया, अखिलेश कुमार चौरसिया, मनोज कुमार गुप्ता के साथ मिलकर ROYALSYMBOL REAL STATE AND AGRO TECH CORPORATION LIMITED  एक कम्पनी बनायी थी ।जिसमें हम सभी लोगों ने मिलकर सात लोगों के एकाउण्ट खोला गया। जिससे लगभग 6 करोड़ रुपये से हम लोगों ने सात जगहों पर जमीन की खरीदारी की। जिससे निवेशकों का रुपया वापस नही कर पाया। इसके बाद  हम लोगों ने कम्पनी बन्द कर भाग गए । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राजू कुमार थाना कोतवाली, का0 प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Tags

Comment