• Today: April 29, 2025

Ballia: एसपी के आदेश पर 21 थाना क्षेत्रों में एक साथ चला कार्रवाई , 175 का चालान

एसपी के आदेश पर 21 थाना क्षेत्रों में एक साथ चला कार्रवाई , 175 का चालान

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर बुधवार को 21 थाना क्षेत्रों में एक साथ वाहनों के चेकिंग का अभियान चलाया गया। 

इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर 175 वाहनों का चालान किया गया । चेकिंग के दौरान ही थाना सहतवार पुलिस नेबचाकू के साथ एक अभियुक्त संदेश उर्फ चुन्नु यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बकुलहा फतेराय का टोला चांददियर बैरिया  को गिरफ्तार किया गया ।

चेकिंग अभियान में दुबहड़ पुलिस ने से पांच, गड़वार से 11, सुखपुरा से 10, फेफना से 07, नरही से 06, चितबड़ागांव से 05, बैरिया से 05, हल्दी से 07, दोकटी से 09, रेवती से 07, बांसडीह से 12, बांसडीह रोड से 04, सहतवार से 08, मनियर से 07, सिकन्दरपुर से 12, खेजुरी से 05,, पकड़ी से 12,  रसड़ा से 12, नगरा से 15, भीमपुरा से 06, उभांव से 10 वाहनों का ई-चालान किया गया ।

Tags

Comment