• Today: April 29, 2025

Ballia: न्यायालय परिसर में अवैध दुकाने कर रही फरियादियों का शोषण, दिया पत्रक

 न्यायालय परिसर में अवैध दुकाने कर रही फरियादियों का शोषण, दिया पत्रक

बलिया । क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश को न्यायालय परिसर के अंदर अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों के खिलाफ पत्रक दिया।

गौरतलब है कि जिला न्यायालय परिसर में किसी भी अभियुक्त की जमानत होने पर इसका नेगेटिव वाला फोटो जमानतदार को लगाना पड़ता है, न्यायालय परिसर में टेंडर होने के उपरांत फोटो बनाया जाता है। पूर्व में फोटो खींचने का टेंडर लगभग 6 लाख रुपए में हुआ था।  इसके बाद एक फोटो एक नेगेटिव दुकानदार द्वारा लगभग 80 रुपए में बनाया जाता था ।दूसरी बार उक्त टेंडर लगभग तीन लाख में हुआ इसके बाद भी  फोटो खींचने वाले  खुलेआम फरियादियों से एक नेगेटिव व एक फोटो के लिए 80 रुपए ही ले रहे हैं ।

उन्होंने पत्रक में कहा कि एक दुकान का टेंडर होने के बावजूद न्यायालय परिसर में दो दुकाने अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। उन्होंने  फरियादियों के साथ परिसर के अंदर लूट खसोट ना हो सके इसको रोकने की मांग की है। पत्रक देने वालों में

अधिवक्ता अशोक सिंह, पंकज गुप्ता, मनोज तिवारी, कमलेश चौबे, हिमांशु गुप्ता, विनय प्रकाश तिवारी, अनिल मिश्रा, राधेश्याम पांडे आदि थे।

Tags

Comment