• Today: April 29, 2025

Ballia: टेंट हाउस के मकान व दुकान में लगी आग, हजारों बक सामान जलकर राख

 टेंट हाउस के मकान व दुकान में लगी आग, हजारों बक सामान जलकर राख

बांसडीह (बलिया)। कस्बा के पाण्डेय के पोखरा मुहल्ले में सोमवार की देर रात टेंट हाउस के घर , गोदाम में आग लगने से हजारों रूपया का सामान जल गया। मौके पर रात में पंहुचे फायर ब्रिगेड व पुलिस  जवानों के साथ ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से हजारों रूपया का सामान जल गया है।  प्रमोद कुमार का वार्ड नम्बर 12 में घर के साथ ही टेंट हाउस का गोदाम भी हैं। परिवार के अधिकांश सदस्य घर बंद करके झारखंड के देवघर में दर्शन पूजन के लिए गए थे। अनुमान हैं कि रात लगभग दस बजे बिजली के शार्ट सर्किट से घर के पहली मंजिल के एक कमरे में आग लग गया। अगल बगल के घर वालों ने हो हल्ला करके पुलिस को सूचना दी। आग ने दो कमरों में रखे फोम के गद्दे जलने के साथ भयंकर रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने पानी के पाइप लगाकर आग पर काबू पा लिया। आग से पांच सौ से अधिक गददे जलकर राख हो गए हैं। घर की दीवार व छत भी कई जगह से फट गया हैं। मंगलवार को घर पर पंहुचे परिजनों ने आग से क्षति का आकलन किया।

Tags

Comment