• Today: April 29, 2025

बलिया के दो चिकित्सको समेत 26 डॉक्टर बर्खास्त

बलिया के दो चिकित्सको समेत 26 डॉक्टर बर्खास्त

लखनऊ। ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहे एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बलिया ने दो चिकित्साधिकारियो समेत 26 चिकित्सकों को तत्काल सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  को भेजे निर्देश में उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि चिकित्सीय कार्य में लापरवाही  बर्दाश्त नहीं होगी।

जिन चिकित्सकों को बर्खास्त करने  के निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें सीएचसी कोंच, जालौन के चिकित्साधिकारी डा. प्रशांत पाठक, सीएमओ बरेली के अधीन चिकित्साधिकारीगण डॉ. इमरान खान म एवं डा. सुरभि गुप्ता, रायबरेली के चिकित्साधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार,  पीएचसी मटका, रायबरेली के

चिकित्साधिकारी डा. प्रियंका सोनी, सीएमओ बलिया के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. प्रमोद कुमार, डा. पूजा सिंह आदि शामिल हैं।

Tags

Comment