बलिया में दो गैंग लीडरों के 14.10 लाख की सम्पत्ति जब्त करने का आदेश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गैगेस्टर एक्ट के दो अलग-अलग मुकदमों से दो गैंगलीडरों की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति लगभग चौदह लाख दस हजार रुपए के जब्तीकरण करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सघन अभियान के तहत थाना सिकंदरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 349/2025 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम बनाम तैयब खान का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें जिलाधिकारी ने सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसारिखपुर निवासी गैंगलीडर/अभियुक्त तैयब खान के आपराधिक कृत्य के माध्यम से अर्जित दो चार पहिया वाहन BOLERO PIK- UP FB PS 1.3T रजि0नं0 UP60 CT 3543, TATA INTRA V30 NON AC BS- VI रजि0 नं0 UP60 BT 0954 एवं एक मोटरसाइकिल SPLENDOR+ XTEC (DRS) रजि0 नं० UP60 BB 2471 को अवैध अपराधिक समाज विरोधी गतिविधियों से सम्पत्ति अर्जित किया हैं। तैयब खान अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है जिसमें गौतस्करी,चोरी, लूट व अन्य अपराधों से अर्जित संपत्ति के उपरान्त खरीदा गया है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग तेरह लाख चालीस हजार है जिसे जब्त करने का आदेश दिया गया। दूसरा मामला कोतवाली थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 209/2024 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम बनाम गैंगेलीडर दीपक तिवारी का है। विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि दीपक तिवारी कई वर्षों से अपराध की जगत में प्रवेश कर चोरी, लूट जैसे अपराध किया तथा समाज विरोधी अपराधी गतिविधियों के बल पर कुछ सम्पत्तियां अर्जित की। जिसमे एक दो पहिया वाहन पल्सर रजि0नं0 UP60AZ6512 इंजन नं0 PDXCNF83116 है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग सत्तर हजार रुपये है । जिलाधिकारी ने सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी गैंगेलीडर दीपक तिवारी हा0मु0 बहादुरपुर थाना कोतवाली द्वारा आपराधिक कृत्य के माध्यम से अर्जित एक दो पहिया मोटर साईकिल पल्सर रजि0नं0 UP60AZ6512 ने अर्जित किया हैं। वहअपराधिक गतिविधियों में लिप्त है जिसमें चोरी, लूट व अन्य अपराधों से अर्जित लाभ के उपरान्त खरीदा है। जिसे जब्त करने का आदेश दिया गया।
Tags
Related News
Ballia: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर वाहनों की शहर में नो एंट्री, पार्किंग की है पर्याप्त व्यवस्था
Ballia: ददरी मेला के व्यापारियों व दुकानदारों के लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ, करेगा 24 घंटे काम
Ballia: एसपी की बड़ी कार्रवाई, कार्य में शिथिलता बरतने पर थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलम्बित
Ballia :जिला चिकित्सालय में तैनात अस्थिरोग विशेषज्ञ डा0 गौरव राय को शासन ने किया निलंबित
Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार
Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार
Ballia: बाढ़ से कटे एनएचन 31 व प्रभावित गांवो का डीएम-एसपी ने नाव से किया निरीक्षण, दिये निर्देश
Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा
Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा
Ballia: डीएम ने कराया छह सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण, 19 डॉक्टर सहित 125 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिर
Ballia: जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, क्लिनिक व दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
Ballia: BSA के आदेश से खण्ड शिक्षा अधिकारियों में हडकम्प, अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की शामत
Ballia: पर्यटन विभाग करेगा चिल्ड्रेन पार्क, ओपेन एयर थियेटर समेत कई निर्माण, हुआ शुभारम्भ
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेगी स्पेशल ट्रेन, फोर्स की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था
Ballia: महाबीरी झण्डा जुलूस के दिन वाहन से निकल रहे है संशोधित रुट डायवर्जन की जानकारी कर ले
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News
Online Poll
