
Ballia: महिला आयोग की सदस्या व सीएमओ ने कर्मचारियों के धरना को कराया समाप्त
बलिया। मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ उ०प्र० के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर जिले के पीएचसी व सीएचसी के एएनएम दूसरे दिन शुक्रवार को भी धरने पर बैठी रही। धरने में ए0एन0एम0 द्वारा अपने साथ हो रहे अन्याय एवं आर्थिक शोषण के एवं प्रभारी उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा किये गये बद्तमीजी व दुर्व्यवहार की निन्दा की गई। वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में अधिकारी अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाते हैं तो उनको भी इसका गम्भीर परिणाम भुगतान पड़ेगा। मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ उ०प्र० द्वारा किए जाने रहे धरने को अपना समर्थन देने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव धरना स्थल पर पहुंची और संघ से ज्ञापन प्राप्त किया। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मैं भी महिला हूँ, आप भी महिला हैं, मैं आपकी पीड़ा को समझ सकती हूँ। आपकी पीड़ा को हर सम्भव प्रयास करके दूर कराऊँगी।
धरना व सभा को राज्य कर्मचारी महासंघ, बलिया, विशिष्ट बी0टी0सी0 वेलफेयर एसोसिएशन, बलिया, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, आयुर्वेदिक फार्माशिष्ट एसोसिएशन, बलिया, पी0डब्ल्यू0डी0 श्रमिक संघ, बलिया, पेंशनर कर्मचारी संघ, एन0एच0आर0एम0 संघ, कुष्ठ कर्मचारी संघ, नलकूल सिंचाई मि0 संघ, बलिया, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, बलिया पालिटेक्निक कर्मचारी संघ, सिंचाई संघ (नलकूप), बलिया, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, शिक्षा विभाग, बलिया आदि के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित होकर अपने समर्थन हेतु सभाध्यक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया।
धरना समाप्त होने के पूर्व ही मुख्य चिकित्साधिकारी पहुंचे। उन्होंने मांगों को माने जाने का आश्वासन दिया तथा कहा गया कि कल आदेश जारी हो जायेगा। कर्मचारियों से वार्ता में उन्होंने पूरी स्थिति का संज्ञान लिया एवं अन्य परेशानियों को भी दूर करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया।
सभा को श्रीमती ममता पाण्डेय, श्रीमती कलावती, श्रीमती नीलम, श्रीमती रेशमा यादव, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती पूनम भारती, श्रीमती इन्दू सिंह, श्रीमती चन्द्रावली, श्रीमती नीतू वर्मा, श्रीमती किरन, श्रीमती शारदा, रिंकू कन्नौजिया, श्रीराम प्रताप सिंह, बी0एन0 सिंह, विजय वर्मा, अनूप कुमार सिंह, अशोक केसरी, राघवेन्द्र सिन्हा, वाई0डी0मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, नित्यानन्द पाण्डेय, अभय मिश्र, मिथिलेश गिरि, रमाशंकर शर्मा, संजीव चौबे, शैलेष श्रीवास्तव, प्रशान्त कुमार राय, अश्विनी वर्मा, जय प्रकाश पाण्डेय, जे0 पी0 सिंह, श्रीमती रमावती पाण्डेय ने सम्बोधित किया। इसके साथ ही श्रीमती सत्या सिंह, विनोद मिश्र, चंद्रशेखर शर्मा, राजेश रावत, जितेन्द्र रावत, शम्भू सिंह आदि रहे। सभा की अध्यक्षता श्रीमती बिन्दुलता एवं संचालन सुशील त्रिपाठी ने किया।
Tags
Related News

Ballia: ददरी मेला के व्यापारियों व दुकानदारों के लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ, करेगा 24 घंटे काम

Ballia: एसपी की बड़ी कार्रवाई, कार्य में शिथिलता बरतने पर थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलम्बित

Ballia :जिला चिकित्सालय में तैनात अस्थिरोग विशेषज्ञ डा0 गौरव राय को शासन ने किया निलंबित

Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार

Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार

Ballia: बाढ़ से कटे एनएचन 31 व प्रभावित गांवो का डीएम-एसपी ने नाव से किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा

Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा

Ballia: डीएम ने कराया छह सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण, 19 डॉक्टर सहित 125 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिर

Ballia: जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, क्लिनिक व दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

Ballia: BSA के आदेश से खण्ड शिक्षा अधिकारियों में हडकम्प, अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की शामत

Ballia: पर्यटन विभाग करेगा चिल्ड्रेन पार्क, ओपेन एयर थियेटर समेत कई निर्माण, हुआ शुभारम्भ

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेगी स्पेशल ट्रेन, फोर्स की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था

Ballia: महाबीरी झण्डा जुलूस के दिन वाहन से निकल रहे है संशोधित रुट डायवर्जन की जानकारी कर ले

Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त

Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त

Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त

Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment