• Today: April 29, 2025

Ballia : चेयरमैन व एसडीएम ने सेनानियों और उत्तराधिकारियों के दल को किया सम्मानित

चेयरमैन व एसडीएम ने सेनानियों और उत्तराधिकारियों के दल को किया सम्मानित

बासडीह (बलिया)। 18 अगस्त को प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार बलिया से बैरिया होते हुये सेनानियों व उतराधिकारियों का दल वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय के नेतृत्व में रविवार को बांसडीह कचहरी चौराहे पर पहुंचा । प्रशासन की ओर से एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शीए सीओ प्रभात कुमारए  चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू व कोतवाल संजय सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। सेनानी तथा उनके आश्रितों ने ब्लाक में  सेनानी स्मारकए  सप्तर्षि द्वार ए रामदहिन ओझा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर भारत माता की जय एऔर वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।  बांसडीह डाक.बंगला में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पाण्डेय ने कहा कि आज के दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने आता रहा हूं बलिया का इतिहास देश में स्वर्णाक्षरों में अंकित  हैं। देश मे बांसडीह सर्वप्रथम आजाद होने वाला जनपद हैं ।हम सब लोगों ने मिलकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ीए आज सेनानियों के बल पर ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। बांसडीह के प्रथम शहीद पं रामदहीन ओझा व  तहसीलदार गजाधर शर्मा का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता  इतिहास के पन्नो में स्वर्णाक्षरों में लिखा गया हैं। चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने राम विचार पाण्डेय के साथ सभी सेनानी आश्रितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शीए सीओ प्रभात कुमारए चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लूए प्रतुल ओझा द्विजेन्द्र कुमार मिश्रएविनय पाण्डेयएसंतोष शुक्लए अवनीश पाण्डेयएडा विनोद सिंह राकेशमिश्रएएचंदनगुप्ताएमेहींलाल एदीवान एबसंत सिंहएश्रीराम एराकेश सिंहएमुन्जी गोंड़ आदि थे।

Tags

Comment