• Today: July 07, 2025

Ballia: अस्पताल परिसर से अमृत फार्मेसी को हटाने का निर्देश

Ballia: अस्पताल परिसर से अमृत फार्मेसी को हटाने का निर्देश

बांसडीह (बलिया)।  डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  विवादों में घिरी अस्पताल परिसर में चल रही जन औषधि केन्द्र (अमृत फार्मेसी) को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेजकर अस्पताल परिसर से अमृत फार्मेसी को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने डिप्टी सीएमओ  डा विजय यादव को  निर्देशित किया  है कि सीएचसी अधीक्षक  से समन्वय स्थापित कर  कार्य को संपादित कराना सुनिश्चित करें। विगत 12 जून को  फार्मेसी के संचालनकर्ता अजय तिवारी की शिकायत पर वाराणसी की विजिलेंस टीम ने अस्पताल परिसर की ओपीडी से पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डा वेंकटेश मौआर को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।  16 जून को जिला जेल वाराणसी में डा मौआर की मौत हो गयी थी। घटना के बाद चिकित्सकों व प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने विरोध प्रदर्शन किया था। संघ के सदस्यों ने अमृत फार्मेसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। डीएम ने सीएमओ को फार्मेसी की स्थापना , रजिस्ट्रेशन व अन्य अधिकार पत्रों की जांच के आदेश दिए  थे। सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई थी।  चिकित्सा अधीक्षक बांसडीह डा नितिन कुमार सिंह ने बताया कि आदेश प्राप्त हुआ है। उच्चाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आदेश के अनुपालन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।

Tags

Comment