• Today: April 29, 2025

Ballia: आज और कल इन क्षेत्रों में सुबह से तीन घण्टे नही रहेगी बिजली

आज और कल इन क्षेत्रों में सुबह से तीन घण्टे नही रहेगी बिजली

बलिया। माल्देपुर से कदम चौराहा तक के चौड़ीकरण के कार्य मे बिजली के पोल एव पोल को सिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसको देखते हुए  11 हजार बालेश्वर घाट फीडर की लाइन 18 एव 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त जानकारी ठेकेदार अंजनी राय ने दी।

Tags

Comment