• Today: November 30, 2025

Ballia: 6 विद्यालयों पर बीइओ नें जड़ा ताला, हड़कम्प

Ballia: 6 विद्यालयों पर बीइओ नें जड़ा ताला, हड़कम्प

 बांसडीह (बलिया)।  खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह अनूप त्रिपाठी ने शुक्रवार को क्षेत्र में चल रहे छः गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए उन्हें बंद करा दिया। शिक्षा क्षेत्र में कुल 16 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन हो रहा है। पूर्व में इन विद्यालयों को बीआरसी से नोटिस जारी की गई थी। लेकिन  स्कूल का संचालन जारी रहने के कारण  शुक्रवार को एबीएसए ने खुद विद्यालयों पर जाकर तालाबंदी की और प्रबंधन को दुबारा विद्यालय का संचालन नही करने की हिदायत दी। एबीएसए ने एकलव्य कान्वेंट स्कूल हालपुर, ग्रामीण चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल जयनगर, जीडी पब्लिक स्कूल हरदत्तपुर, कार्मल मिशन स्कूल बांसडीह व अन्य विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए उन्हें दुबारा न खोलने का निर्देश  दिया। एबीएसए की कार्रवाई से बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों में हलचल मची रही।

Tags