• Today: July 07, 2025

Ballia: सीएमओ के निरीक्षण में पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित

सीएमओ के निरीक्षण में पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित

बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरली छपरा व कोटवा का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीएमओ के निरीक्षण मे तीनो स्थानों पर कुल पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सीएमओ ने दिया।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरली छपरा के निरीक्षण में ओ.आर.एस. कॉर्नर व कोल्ड रूम तैयार पाए गए। बी.पी.एच.यू. (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) बनकर तैयार है और सामान भी पहले ही प्राप्त है इसके बावजूद अभी तक बी.पी.एच.यू. संचालित नहीं पाए जाने पर 03 दिवस  के भीतर  संचालित किए जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. देवनीति को दिए गए।

 मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा के निरीक्षण में भी ओ.आर.एस. कॉर्नर व कोल्ड रूम तैयार पाए गए। 

  निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राज शेखर उपस्थित रहें।

Tags

Comment