• Today: April 29, 2025

Ballia: नगर पालिका के सभी चौराहा, सुन्दर लाइट और टाइल्स से जगमगायेंगे

नगर पालिका के सभी चौराहा, सुन्दर लाइट और टाइल्स से जगमगायेंगे

बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका बलिया के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण किये जाने को लेकर के कार्य योजना तैयार कर लिया गया है।

 प्रत्येक चौराहाओं को सरकारी बैंक, सीएसआर फंड, समाजसेवी अथवा व्यापारी आदि गोद लेकर सौंदर्यीकरण का कार्य कराएंगे। जिसमें सुंदर लाइट, टाइल्स, रंगाई-पुताई, मरम्मत आदि का कार्य करके सौंदर्यीकरण किया जाएगा।मॉडल चौराहा बनाए जाने की दिशा मे कार्य योजना बनाई जा रही है। चौराहों को गोद लेने के लिए एचडीएफसी आदि बैंक और स्वयंसेवी संस्थाएं  ने स्वेच्छा से सहमति व्यक्त की है और बलिया के चौराहा के सौंदर्यीकरण हेतु योगदान देने पर उत्साह और  सहमति जताई है।

Tags

Comment