• Today: April 29, 2025

Ballia: बाईपास सड़क चौड़ीकरण में 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस से हड़कम्प

 बाईपास सड़क चौड़ीकरण में 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस से हड़कम्प

बलिया। कदम चौराहा से महाबीर घाट तक बाईपास मार्ग के हो रहे चौड़ीकरण की जद में आ रहे दर्जनों  अतिक्रमणकारियो को मंगलवार को जगह खाली करने का नोटिस दिया गया। जिसमे एक सप्ताह के अन्दर अतिक्रमण की हुई जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया है। विभाग की इस नोटिस को लेकर लोगो मे हड़कम्प मच गया है।

सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग, बलिया तरफ से कदम चौराहा से महाबीर घाट तक हों रहे चौड़ीकरण में बाधा बन रहे लगभग एक सौ पचास अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गयी है। नोटिस में बताया गया है कि 26.7.2024 को स्थानीय निरीक्षण के समय यह देखा गया है कि मध्य से दाई तरफ सात मीटर के अन्दर अवैध अधिकार कर लिया गया है वह सरकारी जमीन है। मौखिक रूप से कहने के बाद भी अवैध निर्माण को हटाया नही गया है। नोटिस में 26.8.2024 तक सामान या निर्माण अवश्य हटा लें। ऐसा करने में असमर्थ रहनें पर करवाई की बात कही गयी है। विभागीय नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमणकारियो में हड़कम्प मचा हुआ है।

Tags

Comment