• Today: December 23, 2024

Ballia: पुलिस की बड़ी कार्यवाही: हत्या के आरोपी के घर कुर्की, सभी सामान जब्त

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: हत्या के आरोपी के घर कुर्की,  सभी सामान जब्त

बांसडीह (बलिया)।  कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय की हत्याकांड में अब तक फरार चल रहे छोटकी सेरिया गांव के आरोपी दो सगे भाइयों के खिलाफ शुक्रवार को बीएनएस  की धारा 85 के तहत पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई किया । ज्ञात हो कि विगत 20 जुलाई को रोहित पाण्डेय की कोतवाली गेट के पास हत्या कर दिया गया था। सीओ बांसडीह प्रभात कुमार व कोतवाल संजय सिंह के नेतृत्व में पंहुची पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पंहुचकर उनके घर का सारा सामान जब्त कर लिया।  हत्याकांड में पुलिस की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये छोटकी सेरिया गांव निवासी  अविनाश सिंह व अभिषेक सिंह की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे।  पुलिस ने 9 अक्टूबर को बीएनएसएस 84 की कार्रवाई (कुर्की की उद्घोषणा किया था।  आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नही किया तो पुलिस को न्यायलय से  कुर्की का आदेश मिला था। आरोपियों के घर पुलिस ने  उनके घर के बर्तन, कपड़ा, बिस्तर अन्य सभी सामानों को जब्त कर लिया। इस दौरान  काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Tags

Comment