• Today: April 29, 2025

Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त

कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त

बलिया। रक्षाबन्धन व महाबीरी झण्डा पूजन व जुलूस को लेकर लगता है नगर पालिका व प्रशासन तत्पर नही है। इसका उदाहरण है मालगोदाम चौराहा पर स्थित हनुमान मंदिर के आसपास पेड़ो के कटाई के बाद डालियाँ व पत्ते बिखरे पड़े हुए है, चित्तू पाण्डेय चौराहा से रेलवे स्टेशन तक सड़क के एक तरफ पानी के टूटे फूटे पाइप। 

रक्षाबन्धन के दिन पड़ने वाले महाबीरी पूजन के दिन हनुमान मंदिरो में भक्तों की भीड़ रहती है। यह संयोग ही है कि 19 अगस्त को पड़ने वाले इस त्यौहार के दिन सावन की सोमवारी भी है। जिसके चलते मंदिरो पर भक्तों की खासी भीड़ रहती है। लगभग एक सप्ताह पूर्व सड़क चौड़ीकरण को लेकर मालगोदाम चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के पास के पेड़ के साथ ही मालगोदाम चौराहा से चित्तू पांडेय चौराहा तक के कई पेड़ काटे गये है। लेकिन यह दुर्भाग्य ही है इसकी सफाई अभी तक नही हो पाई है। हनुमान मंदिर के पास तो स्थिति यह है कि एक तरफ से मंदिर पर जाने के लिये भक्तो के लिये रास्ता ही नही है। जबकि महाबीरी झण्डे का जुलूस भी इसी मार्ग से होकर जाता है। रेलवे स्टेशन से चित्तू पाण्डेय चौराहा तक कि स्थिति इतनी खराब है कि कई जगह पानी की पाइप टूटे हुए है। जिससे सड़क के एक तरफ सड़क चौड़ीकरण और जमे हुए पानी के चलते घरो व दुकानों से निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन इस तरफ ना तो नगर पालिका का और ना ही जिला प्रशासन का ध्यान है।


Tags

Comment