Ballia: यूपीपीसीएस प्री परीक्षा में शामिल हुए 41.5 प्रतिशत परीक्षार्थी
बलिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ/आरएफओ) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार (12 अक्टूबर) को जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गयी। परीक्षा में 9624 परीक्षार्थियों में 3992 परीक्षार्थी शामिल हुए। 5632 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।
जिले में कड़ी व्यवस्था के बीच 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। लगभग सभी केन्द्रों पर लगभग 58 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में 9624 परीक्षार्थियों में 4008 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 5616 परीक्षा में शामिल नही हुए। दूसरी पाली में परीक्षा छोड़ने वाले 16 परीक्षार्थी अधिक हो गये। इसको लेकर परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 3992 तक पहुँच गयी।
कहाँ कितने परीक्षार्थी रहे शामिल-
गांधी इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 600/275, द्वितीय पाली 600/272), गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/177, द्वितीय पाली384/176 ), कुंवर सिंह इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/171, द्वितीय पाली 384/169), कुंवर सिंह पीजी कॉलेज (प्रथम पाली 480/199, द्वितीय पाली 480/199), गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/148 द्वितीय पाली 384/146 ), गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/167 द्वितीय पाली 384/167 ), सतीश चंद्र कॉलेज ब्लॉक ए (प्रथम पाली 480/214 द्वितीय पाली 480/218 ), सतीश चंद्र कॉलेज ब्लॉक बी (प्रथम पाली 480/200 द्वितीय पाली 480/197), शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय (प्रथम पाली 480/193, द्वितीय पाली 380/192 ), श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 480/220, द्वितीय पाली 480/ 219 ), श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज ब्लाक ए (प्रथम पाली480/223 द्वितीय पाली 480/221), श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज ब्लॉक बी (प्रथम पाली 480/197, द्वितीय पाली 480/283), श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज ब्लॉक सी (प्रथम पाली480/167 द्वितीय पाली 480/165), टाउन पॉलिटेक्निक बलिया (प्रथम पाली 384/142 द्वितीय पाली 142), शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/159, द्वितीय पाली 160 ), रेवती इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/140 द्वितीय पाली 384/139 ), बांसडीह इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/155, द्वितीय पाली 384/153 ), सुखपुरा इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 480/178 द्वितीय पाली 480/177 ), जनता इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/162 द्वितीय पाली 384/162 ), मर्चेंट इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 384/163 द्वितीय पाली 384/163 ), बाबा लक्ष्मण दास बाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (प्रथम पाली 480/184 द्वितीय पाली 480/184 ), गुलाब देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (प्रथम पाली 384/ 174द्वितीय पाली 384/174 )
Tags
Related News
Ballia: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर वाहनों की शहर में नो एंट्री, पार्किंग की है पर्याप्त व्यवस्था
Ballia: ददरी मेला के व्यापारियों व दुकानदारों के लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ, करेगा 24 घंटे काम
Ballia: एसपी की बड़ी कार्रवाई, कार्य में शिथिलता बरतने पर थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलम्बित
Ballia :जिला चिकित्सालय में तैनात अस्थिरोग विशेषज्ञ डा0 गौरव राय को शासन ने किया निलंबित
Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार
Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार
Ballia: बाढ़ से कटे एनएचन 31 व प्रभावित गांवो का डीएम-एसपी ने नाव से किया निरीक्षण, दिये निर्देश
Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा
Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा
Ballia: डीएम ने कराया छह सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण, 19 डॉक्टर सहित 125 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिर
Ballia: जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, क्लिनिक व दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
Ballia: BSA के आदेश से खण्ड शिक्षा अधिकारियों में हडकम्प, अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की शामत
Ballia: पर्यटन विभाग करेगा चिल्ड्रेन पार्क, ओपेन एयर थियेटर समेत कई निर्माण, हुआ शुभारम्भ
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेगी स्पेशल ट्रेन, फोर्स की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था
Ballia: महाबीरी झण्डा जुलूस के दिन वाहन से निकल रहे है संशोधित रुट डायवर्जन की जानकारी कर ले
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News
Online Poll
