• Today: April 29, 2025

बलिया में डेंगू सहित मिले 79 संक्रामक मरीज, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

बलिया में डेंगू सहित मिले 79 संक्रामक मरीज, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय
बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 01 जनवरी से 26 सितम्बर 2024 तक जिले में स्क्रब टाइफस के चार मरीज धनात्मक पाये गये है,जिसमें से तीन हनुमानगंज ब्लाक के कुम्हला ग्राम के एवं एक मरीज बॉसडीह ब्लाक के मिश्रौलिया ग्राम का है। जे०ई० के कुल मरीज चार धनात्मक पाये गये है,जिसमें से जगदीशपुर बलिया अर्बन, सरयां ब्लाक सीयर, उत्तर टोला नवका बाबा बस स्टैण्ड के पास ब्लाक मनियर तथा मुलायम नगर गड़वार रोड ब्लाक हनुमानगंज के है।
  लैप्टोस्पारोसिस के बारह मरीज पाये गये है, जिसमें से चार  हनुमांनगंज ब्लाक, दो मरीज रसड़ा ब्लाक, दो मरीज सोहॉव ब्लाक, एक एक मरीज ब्लाक चिलकहर, सीयर, बॉसड़ीह तथा बैरिया के है। 
 डेंगू के कुल 59 मरीज पाये गये,जिसमें से सर्वाधिक मरीज बलिया अर्बन, हनुमानगंज, बैरिया तथा दुबहड़ के है।
उन्होंने बताया कि सभी संक्रामक रोग प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अन्तविभागीय समन्वय के माध्यम से कार्यवाही सम्पादित करा दी गयी हैं।

Tags

Comment