• Today: April 29, 2025

ददरी मेला में भोजपुरी नाइट्स में जलवा बिखरेंगी अक्षरा सिंह, देखें सूची

ददरी मेला में भोजपुरी नाइट्स में जलवा बिखरेंगी अक्षरा सिंह, देखें सूची

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही चेतक प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, दंगल प्रतियोगिता, भोजपुरी नाइट्स, खेल कूद प्रतियोगिता, कव्वाली व बॉलीवुड नाइट्स के साथ ही ददरी मेला समापन तक के कार्यक्रमों की सूची अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया ने जारी कर दिया है। 24 नवम्बर को ददरी मेला में भोजपुरी नाइट्स कार्यक्रम में भोजपुरी के अक्षरा सिंह अपना जलवा बिखरेगी।

देखे कार्यक्रम की सूची

Tags

Comment