• Today: April 29, 2025

Ballia: ददरी मेला के कई कार्यो आवंटन 8 नवम्बर को खुली बोली के आधार होगा

Ballia:  ददरी मेला के कई कार्यो आवंटन 8 नवम्बर को खुली बोली के आधार होगा

बलिया। ददरी मेला के प्रबन्ध व्यवस्था के लिए पार्किंग स्टैण्ड, तहबाजारी, लकड़ी बाजार, गद्द्दा बाजार की शुल्क वसूली तथा झूला आवंटन के लिए  08 नवम्बर को खुली बोली के आधार पर 12 बजे से होगा। खुली बोली  प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, बलिया के कार्यालय पर होगी। खुली बोली के लिये 8 नवम्बर को 12 बजे तक तक निविदा फार्म अपर जिलाधिकारी (भू/रा०)/प्रभारी अधिकारी स्था०नि० बलिया कार्यालय के सील्ड बाक्स में जमा करना अनिवार्य होगा। 

निविदा फार्म नगर पालिका के फार्म कीपर से लिया जा सकता है। 7 नवम्बर को अवकाश की स्थिति में ददरी मेला परिसर स्थित कार्यालय से फार्म कीपर से निविदा फार्म मिलेगा। पूर्व में जिनके द्वारा फार्म भरा गया है अथवा निविदाएँ जमा की गयी है, उनको दोबारा फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है।

Tags

Comment