• Today: April 29, 2025

Ballia; बिना मान्यता चल रहे स्कूल को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सील

Ballia; बिना मान्यता चल रहे स्कूल को खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सील 

(राजीव शंकर चतुर्वेदी)

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी - सहतवार मार्ग स्थित जी एन पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर को शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने गुरुवार को सील कर दिया। बताते चले कि बुधवार को इस विद्यालय की वैन पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें सवार एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया था। हल्दी थाना क्षेत्र के गहलौत बस्ती के पास बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह करीब सात बजे सुल्तानपुर स्थित जी एन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लाने के लिए गायघाट की ओर जा रही थी, इसी बीच ड्राइवर ने गहलौत बस्ती के बच्चों को अपनी गाड़ी में बैठाकर जा रहा था कि गहलौत बस्ती के पास एनएच 31 के किनारे गिरे विशाल बरगद के पेड़ से वैन अनियंत्रित हो कर टकरा गई। वहीं वैन में आगे ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठा कक्षा सात का छात्र संदीप गुप्ता पुत्र विनय गुप्ता निवासी गहलौत बस्ती गंभीर रुप से घायल हो गया। और उसी में फंस गया। सूचना पर पहुंचे घायल युवक के परिजनों ने आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज कराया। वहीं गुरुवार को करीब साढ़े नौ बजे उक्त विद्यालय पर पहुंच कर विद्यालय को सील कर दिया। हालांकि इस मामले में परिजनों ने अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी है ‌इस बावत पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार ने बताया कि शासन का आदेश है कि बिना मान्यता को विद्यालय संचालित नहीं होगा, उक्त विद्यालय को आज नोटिस देकर बंद करा दिया गया।

Tags

Comment