• Today: April 29, 2025

Ballia: दवा व्यापारियों के लिये बड़ी खबर, ये दवा बेचने से हटा प्रतिबन्ध

दवा व्यापारियों के लिये बड़ी खबर, ये दवा बेचने से हटा प्रतिबन्ध

बलिया । बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक दवा मार्केट मे हुई जिसमे दवा व्यापारियों ने कई विषय पर चर्चा की। अध्यक्ष आनन्द सिंह ने बताया कि एन्याईटी एवं डिप्रेशन के मरीजों को आसानी से सेवा दे सकेंगे क्योंकि अब एनडीपीएस का नया नियम दवा विक्रेताओं पर लागू नहीं होगा । संस्था की अपील पर कमिश्नर एनडीपीएस का संशोधित नोटिस जारी किया है।बैठक मे राजकुमार, अनिल त्रिपाठी, संजय, बिनोद, संदीप, आनन्द, मनोज श्रीवास्तव, हिरू, बिरू, राजेश, मुमताज अहमद, हसन शाहनवाज,असगर , प्रवीण, राजेन्द्र, राजकिशोर, प्रखर, हरेन्द्र आदि उपस्थित रहे। संचालन बब्बन यादव ने किया।

Tags

Comment