• Today: April 29, 2025

Ballia: शासन ने दिया रोहित के पिता को पांच लाख की सहायता राशि

शासन ने दिया रोहित के पिता को पांच लाख की सहायता राशि

बांसडीह (बलिया) । प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को बांसडीह कस्बा स्थित स्व रोहित पाण्डेय के पिता दीपन पाण्डेय को पांच लाख रूपया सहायता राशि का चेक दिया।  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को स्व रोहित पांडेय के परिजनों से मिलने के दौरान पांच लाख रूपया देने की घोषणा किया था।  परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने स्व रोहित पाण्डेय के घर  उनके पिता दीपन पांडेय चचेरे भाई राजेश पाण्डेय व अन्य परिवार जनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही हैं तथा परिवार को न्याय मिलेगा। प्रशासनिक स्तर से लेकर न्यायलय स्तर तक हर संभव मदद की जाएगी।  मुकदमा को शासकीय अधिवक्ता मजबूती से लड़ेंगे। इस मौके पर भाजपा  नेता विश्राम सिंहए महावीर पाठकए भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल  ओझाए रंजन पांडेयए श्रवण पांडेय ए गोपाल गुप्ताए सिंटू मिश्राए राजेश पांडेयए अनिल पांडेय आदि थे।

Tags

Comment