• Today: November 30, 2025

Ballia: छेना की मिठाई में मरे मिले कीड़े, नष्ट कराया मिठाई व बूंदी के लड्डू

Ballia: छेना की मिठाई में मरे मिले कीड़े, नष्ट कराया मिठाई व बूंदी के लड्डू

बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग छापामार टीम ने रविवार को करवाई करते हुए जनाड़ी ढ़ाले से 15 किलो बूंदी के लड्डू व 10 किलों छेना के मिठाई को नष्ट कराया। टीम ने दो नमूने संग्रहित किये व सात दुकानदारों कों सुधार नोटिस जारी किया।

सहायक आयुक्त द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र के द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिंद्र सिंह के नेतृत्व  में गठित छापामार टीम दुबहर क्षेत्र के जनाड़ी ढ़ाले पर स्थित एक मिष्ठान की दुकान पर पहुंची। टीम ने सोनपापड़ी व बूंदी के लड्डू का नमूना संग्रह किया गया। बूंदी के लड्डू में अत्यधिक रंग पाये जाने पर 15 किलो बूंदी के लड्डू को जिसकी कीमत 1950 रुपए तथा छेना स्वीट्स में मरे हुए कीड़े मिलने पर 10 किलो छेना स्वीट्स को जिसकी 1600 रुपये है को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।

Tags