
प्राइवेट कंपनी ने की 55.33 लाख की धोखाधड़ी, सात पर FIR दर्ज
बलिया। राजस्थान की प्राइवेट कंपनी डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फिक्स डिपाजिट व एक अन्य स्कीम के नाम पर एजेंट के माध्यम से 55.33 लाख रुपए के धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी बांसडीह कोतवाली पुलिस ने दर्ज की है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसडीह (उत्तर तोला) निवासी अखिलेश प्रसाद पुत्र स्व0 गनेश प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में गाजीपुर जिले के ग्राम- कोडरा पदुमपुर, जखनिया
निवासी एजेन्ट नागेन्द्र यादव के माध्यम से कम्पनी में फिक्स डिपाजीट स्कीम के तहत पैसा फिक्स डिपाजीट किया गया था। मैच्योरिटी कम्प्लीट होने के बाद एजेंट नागेन्द्र यादव ने कम्पनी से चेक जारी करवा दिया। किन्तु चेक को दिए समय पर जब बैंक खाते में लगाया गया तो वह चेक बाउंस हो गया। मेरे अलावा और कई व्यक्तियों के चेक बाउंस हुए है।
जिसमे अखिलेश प्रसाद 3,13,544 रुपये, लक्ष्मी वर्मा 2,18,765 रुपये, दिनेश कुमार 3,39,112 रुपये, लक्ष्मी इण्टरप्राइजेज 4,62,140 रुपये, ब्रजभूषण वर्मा 70,218 रुपये, पूजा कुमारी 26,82,300 रुपये, अखिलेश कुमार वर्मा - 4,24,668 रूपये, अर्जुन कुमार प्रजापति 1,60.188 रुपये, राजकुमारी देवी- 10,50,000 रुपये है। इसके अलावा कम्पनी द्वारा शापिंग वेवसाइट के माध्यम से दुबारा नए स्कीम प्लान में 1,94,538 रुपया का फिर से आनलाइन पैसा लेकर सामान नही भेजा गया और ग्राहको के साथ धोखाधड़ी की गयी। जिसमें अखिलेश प्रसाद 88276 रूपया, संदीप कुमार गुप्ता 39500 रुपया, कमलेश कुमार वर्मा 50971 रूपया, सुनिता देवी 9041 रुपया, दिनेश कुमार-7350 रुपया। पीड़ित न प्रार्थना पत्र के साथ बैंक स्टेटमेंट भी संलग्न किया है। पीड़ित ने बताया कि डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मुख्य मास्टर माइन्ड राजेन्द्र शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा डायरेक्टर डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी 11/694 मुकेश निवास, पुर रोड आजादनगर, थाना-प्रतापनगर, भीलवाडा, राजस्थान, प्रविण कुमार शर्मा पुत्र बद्री लाल शर्मा सह डायरेक्टर डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी सांवरिया मंदिर रोड आजादनगर, थाना-प्रतापनगर, भीलवाडा, राजस्थान, सुमित्रा शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा मैनेजर डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी 11/694 मुकेश निवास, पुर रोड आजादनगर, भीलवाडा, राजस्थान मोहित शर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश शर्मा सह मैनेजर डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी पुर रोड आजादनगर, थाना-प्रतापनगर, भीलवाडा, राजस्थान, साक्षी सक्सेना उर्फ पायल शर्मा पत्नी मोहित शर्मा एकाउण्टेट डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी पुर रोड, आजादनगर, थाना-प्रतापनगर, भीलवाडा, राजस्थान, अजय कुमार यादव पुत्र गुलाब चन्द यादव कोर कमेटी प्रथम सदस्य डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी ग्राम ठाठर गोपालपुर, थाना-रामपुर, जनपद जौनपुर, उत्तर प्रदेश, जिलेदार पटेल पुत्र विजय शंकर पटेल कोर कमेटी द्वितीय सदस्य डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि0 कम्पनी निवासी 135 राजमलपुर, मोकलपुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश शमिल है।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment