• Today: July 07, 2025

बलिया में डबल मर्डर: घर के बाहर मिला पति पत्नी का शव

10 February, 2025
180

बलिया में डबल मर्डर: घर के बाहर मिला पति पत्नी का शव

बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव मासूमपुर में पति पत्नी की हत्या कर शव को घर के बाहर सड़क के किनारे छोड़ दिया गया। घटना से क्षेत्र भर काम बच गया। सूचना सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ ही खेजुरी और सिकंदरपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे डायल 112 को सूचना मिली एक घर पर एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है। इस सूचना पर तत्काल डायल 112 और थाना प्रभारी खेजुरी, थाना प्रभारी सिकंदरपुर पहुंचे तो श्यामलाल चौरसिया (62 साल) तथा उनकी पत्नी जिनके शरीर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ थादोनों के शव घर के बाहर पड़े हुए थे । मृतक का एक पुत्र है जो बाहर है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । यहां पर जो गांव वाले उपस्थित थे.। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं जिसमें स्वॉट टीम,सर्विलांस टीम, संबंधित क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक सभी लोग इसमें यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि किस तरह से घटना कारित हुई है । 

Tags

Comment