
कोर्ट का फर्जी रिलीज आदेश से जारी करने वाला गिरफ्तार
बलिया। कोतवाली पुलिस को न्यायालय जे0एम0 प्रथम के लिपिक ने 23/08/2024 को लिखित शिकायत किया गया। मु0अ0स0 22/2024 सरकार बनाम अभिषेक सिंह अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सहतावर जनपद बलिया व मु0अ0सं0 25/2024 सरकार बनाम मिथिलेश अन्तर्गत धारा 60,63 आबकारी अधिनियम थाना सहतवार से सम्बन्धित रिलीज आदेश पर फर्जी हस्ताक्षर व कार्यालय की फर्जी मुहर लगाकर जारी किया गया है वह मेरे कार्यालय से जारी नही है। थाना सहतवार न्यायालय जे0एम0प्रथम के अन्तर्गत चालान है जिसका रखा रखाव न्यायालय के लिपिकगण द्वारा किया जाता है । थाना कोतवाली के द्वारा आवश्यक सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इसी मुकदमा के विवेचना में प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त शुशील कुमार उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी सराय मलिक गद्दो थाना मछली शहर जनपद जौनपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment