
असली के बदले दे दिया नकली आभूषण, पुलिस नें गिरफ्तार किया तो रह गई हैरान
बांसडीह (बलिया)। कस्बे के बड़ी बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार की सायं महिलाओ के एक गिरोह ने सोने आभूषण देखने के बहाने असली आभूषण को नकली आभूषण से बदल दिया। घटना की जानकरी होने पर स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घटना में शामिल तीन महिलाओं को सहतवार रोड टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओ के पास से पुलिस ने 14 जोड़ा कान का बाली, एक कान की बाली, 22 नाक की नथ, एक लाकेट, तीन गले की माला लाकेट सहित, तीन जोड़ी कान की टप्स समस्त पीली धातु व नकद एक हजार एक सौ दस रुपए नकद बरामद हुआ है।
बड़ी बाजार में रमेश सोनी के ज्वेलरी की दुकान पर महिलाएं पहुंची और सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा। रमेश ने कान के सोना की बाली एक ट्रे में रखकर महिलाओ को दे दिया । वापस लेने पर रमेश को अपने सोना के आभूषण का वजन कम लगा। सोने की बाली का वजन किया तो वह कम निकला। पूछा तो महिलाएं तरह-तरह की बाते बनाने लगी। रमेश ने तत्काल सीसीटीवी की जांच किया जिसमें सारी सच्चाई सामने आ गई। सीसीटीवी में एक महिला सोने के बाली को अपने नकली सोने के आभूषण से बदल कर रखती दिख गयी। उन्होंने पुलिस को सूचना दिया।
बांसडीह थाना पुलिस टीम के उ0नि0 रंजीत विश्वकर्मा ने सहतवार रोड टैक्सी स्टैण्ड कस्बा बासंडीह के आगे रोड के किनारे गुमटी के पास बैठी तीनो महिलाओ रेनू देवी (35 साल) पत्नी अशोक चौहान, माया देवी (38साल)पत्नी मनोज चौहान निवासी कुसौरी व कंचन देवी (39 साल) पत्नी नारद चौहान निवासी कुसौरी खुर्द थाना सहतवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है। हम लोग अपने पास कुछ असली व नकली गहना लेकर सोनार की दुकानों पर जाते हैं, गहना खरीदनें व बदलने के दौरान दुकानदार को धोखा देकर अपने पास रखे नकली गहने को दे देते है और असली गहनें को अपने पास रख लेते है। त्यौहार में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर तथा टैम्पू व ई-रिक्शा में बैठकर जाने वाली सीधी साधी भोली भाली गाँव की महिलाओं को बेवकूफ व धोखा देकर उनसे असली गहना लेकर नकली गहना दे देते हैं तथा चोरी व टप्पेबाजी भी कर लेते हैं। हम लोगो के पास जो कुछ भी बरामद हुआ है, उसमें कुछ गहना चोरी का असली है तथा कुछ आर्टिफीसियल गहना मार्केट से खरीदे है। टप्पेबाजी व ठगी से मिले गहनों को बेचकर पैसे को आपस में बराबर बाट लेते है । बेचे हुए का पैसा हम लोगो के पास से बरामद हुआ ।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment