Ballia: लोहे का ग्रिल काटकर चोरों ने बर्तन समेत नकदी व आभूषणों पर किया हाथ साफ
बांसडीह (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के हालपुर गांव में बंगला पर स्थित गुड्डू सिंह के घर में रविवार की रात ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने चार कमरों में आलमारी,बक्शा तोड़कर दो लाख रूपया नगद तथा लगभग पांच लाख रूपया का गहना , कपड़ा, बर्तन और अन्य सामान चुरा लिया हैं । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच किया तथा फिंगर प्रिंट का नमूना एकत्र किया । शराब कारोबारी गुड्डू सिंह बाहर रहते हैं। हालपुर गांव में बड़ा मकान हैं। घर पर तीन वृद्व महिलाएं ही रहती हैं। देर रात पीछे से ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने कमरों का ताला तथा आलमारी आदि तोड़ दिया। चोरों ने घर में रखा बक्सा, चार अलमारी तोड़कर सभी सामान चुरा ले गए । चोरों ने सोना का दो चेन, दो अंगुठी, दो झुमका, एक चुडी व चांदी का चार पायल, चार सूटकेस कपड़ा ,बर्तन, चुरा ले गये हैं। चोरों ने लगभग दो लाख रूपया नगद भी चुरा ले गये हैं। एक ही कमरे में सो रही घर की कमला सिंह, कामिनी सिंह व सुनैना देवी की तड़के सुबह नींद खुलने पर आंगन में बिखरे सामान देखकर चोरी की जानकारी हुई। हालपुर गांव निवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने चोरी के शीघ्र पर्दाफास की मांग किया। उन्होंने आरोप लगाया की क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन फिर निष्क्रिय बनी हुई है। इस दौरान गांव के प्रधान दयाशंकर राजभर, अरविंद वर्मा, संतोष सिंह पिंटू सिंह, आदि लोगों ने चोरी का शीघ्र प्रर्दाफास करने की मांग किया।
Tags
Related News
Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News
Online Poll
