• Today: May 22, 2025

Ballia: एनएच पर एक्सीडेंट, गैस कटर की मदद से पुलिस ने चालक को निकाला बाहर

25 November, 2024
433

Ballia: एनएच पर एक्सीडेंट, गैस कटर की मदद से पुलिस ने चालक को निकाला बाहर

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपर के पास सोमवार की सुबह में खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर मेंट्रेलर चालक बुरी तरह सें जख़्मी हो गया और गाड़ी में फंस गया। सूचना पर पहुंची हल्दी थाने की पुलिस ने गैस कटर से  की मदद से घायल ट्रेलर चालक को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया।

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद से पत्थर का पाउडर लादकर छपरा जा रहे ड्राइवर राजेंद्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी महुआर थाना पडरी जिला मिर्जापुर ने अपनी ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया था। तभी पीछे से आ रही ट्रेलर गाड़ी ने सुबह लगभग 03.50 बजे टक्कर मार दी जिसमें ट्रेलर का चालक बुरी तरह से फंस गया। काफी मस्कत व गैस कटर की मदद से हल्दी थाने की पुलिस ने ड्राइवर संदीप यादव पुत्र शिवलाल यादव निवासी जगदीशपुर थाना जमनिया गाजीपुर को सुरक्षित बाहर निकाला और घायल को एंबुलेंस  से जिला चिकित्सालय भेजवाया।

Tags

Comment