
Ballia: पुलिस मुठभेड़ में बिहार के चार बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली
बलिया। एटीएम बदलकर करने वाले बिहार के बदमाशों के बीच बुधवार की रात में हल्दी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी। इसमे एक बदमाश कें पैर में गोली लगी। पुलिस ने करवाई करते कुल चार बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। चारो बदमाश बिहार के रहने वाले है। बलिया के साथ प्रदेश के अन्य जनपदो केसाथ ही दिल्ली में एटीएम बदलकर पैसा निकालने का काम कर चुके है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया की बदमाशों कि गिरफ्तारी के लिये पुलिस काफी दिनों से पीछा कर रही थी। 19 मार्च की रात हल्दी पुलिस को सूचना मिली कि बलिया मुख्यालय पर एटीएम बदलकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाला गैंग बलिया मुख्यालय से हल्दी की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर 19/20 मार्च की रात लगभग दो बजे पुलिस ने हृदयाचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले रास्ते पर एक कार से जाते हुए चार संदिग्ध लोगो को रोककर चेकिंग करना चाहा, किन्तु चारों ने गाड़ी से उतरकर पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। इनमे से एक पुलिस टीम पर असलहे से गोली गोली चला दी। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम के जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी । पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए चारों को पुलिस हिरासत में ले लिया। चारों बदमाश बिहार के जिनका नाम बच्चा लाल पुत्र स्व0 रामचन्द्र महतो निवासी हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार जिसका इलाज हेतु पुलिस टीम द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जबकि अन्य ने अपना नाम साहेब कुमार पुत्र नारद महतो निवासी मढिया बरियारपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार , मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो, महतो पुत्र श्रवण महतो निवासी पंडितपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) बताया । अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिन्दा कारतूस.315 बोर, दो खोखा कारतूस.315 बोर, 63 एटीएम अलग-अलग बैंकों के, एक अदद आई 20 कार नं0 यूपी 16 एबी 2488 व 5200/- रुपये नगद बरामद हुआ । चारों ने पुछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गैंग है जो बलिया व अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से ए0टी0एम0 कार्ड फ्राड करके उनका पैसा निकाल लेते है या ट्रांसफर कर लेते है और हम सभी चारो फ्राड किये गये पैसे को अपने में बांट लेते है । चारो द्वारा बताया गया कि हम सब बलिया में कई बार आकर घटना किये है और इसी तरह हम बलिया के अलावा भी यूपी के अन्य जनपदों और दिल्ली में भी इस तरह का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध बलिया, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न मुकदमें दर्ज है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हल्दी पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment