
Ballia: फर्जी वीजा बनाने और विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
बलिया। कोतवाली पुलिस ने फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कर विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक अभियुक्त की गिरफ्तार किया।
कोतवाली थाने में पुलिस को एक प्रार्थाना पत्र देकर शिकायत किया गया कि मेरा पुत्र व उसका एक साथी द्वारा वर्ष 2021 में संयुक्त रूप से पार्टनरशिप में *कैलिब्ररी कन्सल्टटेंसी* बनायी जिसका उद्देश्य बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दिलाना था। इन लोगो ने उक्त कन्सल्टटेंसी के माध्यम से क्षेत्र में लोगों को देश-विदेश में नौकरी के माध्यम से जोड़ने का काम करते है । इसी दौरान उनकी मुलाकात अनुराग सिंह, निवासी 36/38-2/3 कबीरनगर, संजय शिक्षा निकेतन दुर्गाकुण्ड वाराणसी से हुई। जो अपने आपको वेटू अन्ब्रड कम्पनी का ऑनर बताते हुए बीजा एवं नौकरी दिलाने का वादा करते हुए वर्ष 2023 से लगातार कई महीनों से मुझसे पैसे लिये। इसने फर्जी कूटरचित दस्तावेज व वीजा न्यूजीलैण्ड का मेरे क्लाइन्ट को दिया है। लगभग 08 माह बीत जाने के पश्चात जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दिये गये रूपये वापस मांगने पर अनुराग सिंह ने अपने आप को राजनीतिक पहुँच वाला बताते हुए गाली गलौज देना शुरु कर दिया एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप लगाया गया है कि अनुराग सिंह बेरोजगार नौजवानों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी दिलाने के नाम पर कूट रचित दस्तावेज तैयार किया एवं कई करोड़ रूपये का गबन किया है ।
प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0- 0211/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि दर्ज कर लिया।
कोतवाली थाना के उ0नि0 राजू कुमार हमराही पुलिसकर्मियो के साथ मंगलवार को अनुराग सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी सहसपुरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर वर्तमान पता B-36/38-123 कबीरनगर दुर्गाकुण्ड थाना भेलुपुर जनपद वाराणसी को माल्देपुर मोड़ स्थित काली माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment