• Today: July 07, 2025

बलिया ब्रेकिंग: दरवाजे पर मनबढ़ों ने चाकुओ से हमला कर की युवक की हत्या

16 March, 2025
357

बलिया ब्रेकिंग: दरवाजे पर मनबढ़ों ने चाकुओ से हमला कर की युवक की हत्या

बलिया । बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सरयां  गांव में शनिवार की देर रात पुराने विवाद को लेकर मनबढ़ों ने गांव के राजेश साहनी (45साल) के दरवाजे पर चढ़कर उसपर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। देर रात पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह समेत एडिशनल एसपी अनिल झा सीओ प्रभात कुमार सहित तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुचीं गयी। पुलिस ने शव को मर्चरी भेजवा दिया।

Tags

Comment