• Today: July 07, 2025

बलिया में साइबर क्राइम: पुलिस ने वापस कराए एक लाख अड़तीस हजार पांच सौ

17 August, 2024
239

बलिया में साइबर क्राइम: पुलिस ने वापस कराए एक लाख अड़तीस हजार पांच सौ

बलिया।  साइबर ठगी करके फ्राड द्वारा क्रेडिट कार्ड से एक लाख अड़तीस हजार पाँच सौ रूपये निकाले जाने की सूचना पर थाना साइबर क्राइम नें स्वरित करवाई करते हुए पीड़िता के खाते में एक लाख अड़तीस हजार रुपए वापस कराया गया। शेष धनराशि की वापसी के लिए पुलिस तत्पर है।

शिकायतकर्ती रूबी खातून पत्नी अतीक अहमद निवासी पड़सरा जूड़न, थाना नगरा ने 9 अगस्त को थाना साइबर क्राइम में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 08.08.2024 को एक लाख अड़तालिस हजार नौ सौ बयासी रूपया चौसठ पैसा  फर्जी तरीके से धोखा स्थानान्तरण किया गया है ।

इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर व नोडल साइबर क्राइम बलिया के निर्देशन मे थाना साइबर क्राइम द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी तथा नोब्रोकर के नोडल वक्कला पवन कुमार से समन्वय स्थापित करते हुए 17.08.2024 को शिकायतकर्ती रूबी खातून के क्रेडिट कार्ड के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि एक लाख अड़तीस हजार पांच सौ रूपये वापस कराया गया तथा शेष धनराधि को भी वापस कराने का निरन्तर प्रयास जारी है

Tags

Comment