• Today: November 30, 2025

बलिया ब्रेकिंग : पेड़ से टकराई बोलेरो, चार की मौत एक घायल

12 November, 2025
194

बलिया ब्रेकिंग : पेड़ से टकराई बोलेरो, चार की मौत एक घायल

बलिया । बांसडीह क्षेत्र के पर्वतपुर–घेराई मार्ग पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में बोलेरो में बैठे चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतकों में दो लोग रामपुर कंला गांव के तथा दो दिवाकरपुर गांव के बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर कंला गांव के 20 वर्षीय सत्यम राजभर, व राजा तथा दिवाकरपुर के विकास के साथ एक अन्य की मौत हो गई है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर नियंत्रण खोने से पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags