• Today: July 07, 2025

बलिया में अपहरण, मौके पर पहुंचे एसपी, खुलासे में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

04 May, 2025
302

बलिया में अपहरण, मौके पर पहुंचे एसपी, खुलासे में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

बलिया।  सुखपुरा क्षेत्र से रात्रि लगभग 2 बजे एक चार पहिया और लगभग 10-15 बाइक पर सवारों लोगो द्वारा अजय तिवारी नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच गये। उन्होने परिजनों से मुलाकात की और घटना विस्तृत जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों का कहना है कि 04.05.025 को रात में करीब 2:00 बजे करीब 10-15 मोटरसाइकिल और 01 फोर व्हीलर पर कुछ लोग आए थे जिनमें से कुछ लोगों को इनके द्वारा पहचाना भी गया है। वे अजय तिवारी को अपने साथ ले गए हैं। बताया कि 29.04.2025 को कोई बारात आई हुई थी। जिसमे कुछ लोग अजय तिवारी के घऱ के सामने गुप्ता जी की दुकान परसिगरेट  खरीदने आए थे। दुकान बंद होने के कारण यहां कुछ लोग टॉयलेट करने लगे जिसे अजय तिवारी द्वारा रोका गया जिस पर मारपीट हुई थी। सुबह यह मामला थाने पर पहुंचा इसमें समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, तथा उसमें दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी हुई थी, उनका चालान भी किया गया था। इस घटना की पृष्ठभूमि में यही परिजन बता रहे हैं । कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए उनसे पूछताछ चल रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी हुई है। उम्मीद है  जल्द ही इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा। परिजनो से अभी तहरीर नही मिला है।


Tags

Comment