• Today: July 07, 2025

Ballia: पड़ोसी ने किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप से एक घायल

07 September, 2024
564

पड़ोसी ने किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप से एक घायल

सोनवानी (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर निवासी ददन राजभर (70 साल) पुत्र खुटारी राजभर को उसी के पड़ोसी ने शुक्रवार  देर रात में सोते समय धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें ददन राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दे दी। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

Tags

Comment