
खाद्यान्न वितरण: ईपाश की जगह दूसरे मशीन पर अंगूठा लगवाकर निकाल लिये 27 हजार रुपए, तीन पर FIR दर्ज
बांसडीह (बलिया) । खाद्यान्न वितरण के ईपाश मशीन के स्थान कोटेदार के लड़के द्वारा बैंक फ्रैंचाइजी की मशीन पर अंगूठा लगवाकर 27 हजार रूपए की धोखाधड़ी करके निकाल लेने के मामले में सहतवार पुलिस ने भरौली गांव में कोटेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। गांव के सरल तुरहा ने अपर पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर आरोप लगाया कि गांव के बालदेव चौहान अपने भाई कमलेश के नाम से उदहां गांव का सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाते हैं। बालदेव के नाम से भी रजौली गांव में कोटा की दुकान हैं। बालदेव का बेटा आशीष चौहान भरौली गांव में ही एसबीआई की फ्रेंचाइजी चलाता है। मेरा रजौली गांव की कोटे की दुकान से खाद्यान्न मिलता हैं। तीनों लोगों ने साजिश कर खाद्यान्न वितरण के नाम पर अंगूठा लगवाकर फ्रेंचाइजी के माध्यम से बिना मेरी जानकारी के धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसा निकाल लिए है । मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए मेरे एसबीआई के खाते से 27 जून 2023 को 9 हजार, 17 जुलाई 2023 को 9 हजार व 15 जनवरी 2024 को 9 हजार एवं 18 फरवरी 2024 को पुनः 6 सौ रुपये निकाल लिए हैं। इस तरह उन्होंने कुल 27 हजार 6 सौ रुपये का धोखाधड़ी से गबन किया गया है। इन लोगों ने काफी संख्या में अनपढ़ व कम समझ वाले लोगों के खाते से पैसा निकालकर उनके साथ धोखाधड़ी किया है। शिकायत करने व पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देते है तथा अनुचित दबाव बनाते है। कई बार पुलिस से शिकायत की गयी लेकिन उनके प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नही हुआ। सहतवार थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment