• Today: July 07, 2025

बलिया में कलयुगी बेटे ने फावड़े से वार कर की पिता की हत्या, गिरफ्तार

16 November, 2024
421

बलिया में  कलयुगी बेटे ने फावड़े से वार कर की पिता की हत्या, गिरफ्तार

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी एक पुत्र ने अपने ही पिता को चन्द्रौल गांव में (खेत में) फावड़े से मारकर हत्या कर दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर की ने बताया कि उभाव थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी मोहित चौहान (20 वर्ष)  ने चन्द्रौल गांव में (खेत में) में अपने पिता जयप्रकाश चौहान पर हावड़ा से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया ।  पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पुलिस ने आरोपी( बेटे) का हिरासत में ले लिया है।

Tags

Comment