• Today: November 30, 2025

बलिया में कुल्हाड़ी से मारकर दो युवकों की हत्या

02 January, 2025
486

बलिया में कुल्हाड़ी से मारकर दो युवकों की हत्या

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में कुल्हाड़ी से मारकर दो युवकों की हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार की देर रात्रि 8 से 9 बजे के बीच की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व नरही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नरही थाने की पुलिस को सूचना मिली कि गांव के शिवम राय और उसके साथियों ने गांव के ही दो युवकों प्रशांत गुप्ता और गोलू वर्मा को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। परिजनों नें दोनो घायलो को तत्काल इलाज के लिये बक्सर ले गये। जहां चिकित्सकों नेंदोनो युवकों को मृत1 घोषित कर दिया। दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की तीन टीमे बना दी गयी है।

Tags