• Today: July 07, 2025

Ballia: दीपावली से पहले लेखपाल को जान से मारने की धमकी

26 October, 2024
457

दीपावली से पहले लेखपाल को जान से मारने की धमकी

बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के महतपाल उर्फ सहतवार व शेर उर्फ सेरिया गांव के लेखपाल  अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को मोबाइल पर शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर गाली देते हुए दो दिनों के भीतर तहसील परिसर या तहसील गेट के सामने गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी हैं। मोबाइल पर धमकी देते हुए कहा कि दीपावली से पहले तुम्हारी मौत तय है। फोन पर बांसडीह तहसील के दो अन्य लेखपाल का नाम लेकर भी धमकी दिया। धमकी से भयभीत लेखपाल ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। लेखपाल ने पुलिस को बताया कि उन्हें क्षेत्र में प्रवर्तनशील रहना पड़ता है। ऐसे में उनमें काफी भय व्याप्त है। मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Comment