Ballia: गड़ही में घुसी कार, दुल्हन के मौसी की मौत
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र मधुबनी गांव के पास रविवार की देर शाम शादी समारोह में शामिल होने आयी दुल्हन के मौसी की कार गड़ही में घुस गई। इस हादसे में मौसी की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छाता गांव की निवासी माधुरी अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिये बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में आई थी। विवाह का कार्यक्रम गांव के पास मैरिज हाल में हो रहा था। जब वह अपने बहन के घर से अन्य लोगों के साथ मैरिज हॉल में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कार से जा रही थी तभी उसकी कर गड़ही में घुस गई। घटना की जानकारी होते ही मांगलिक स्थल पर हड़कम्प मच गया। काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। हादसे में दुल्हन की मौसी माधुरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने माधुरी को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि कार का चालक नशे की हालत में था जिससे कार असंतुलित हो गई और वह घड़ी में घुस गई ।
Comment