• Today: July 07, 2025

Ballia: सीसीटीवी ने खोला चोरी का राज, सात लैपटाप सहित चार गिरफ्तार

05 September, 2024
641

सीसीटीवी ने खोला चोरी का राज, सात लैपटाप सहित चार गिरफ्तार

बलिया । उभांव थाना क्षेत्र अवायां पावर हाउस के सामने स्थित एक कम्प्यूटर की दुकार से सात लैपटाप व अन्य सामानों की चोरी करने की घटना का पर्दार्फाश  करते हुए उभांव पुलिस ने इसमें शामिल चार चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से सात  इस्तेमाली लैपटाप, एक अदद पंच, एचएमडीआई केबल,  तीन लैपटाप चार्जर, 18 रैम, एक पिलास, दो अदद वीजेए केबल, सात साटा केबल बरामद किया है।  

दुकानदार धर्मेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र रामजन्म वर्मा उस्मानपुर अवायाँ ने थाना बेल्थरा रोड पर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था कि रात 12 बजे के बाद मेरे दुकान मे पीछे के रास्ते की दिवाल और दरवाजा तोडकर चोरी हुई है। सीसीटीवी फूटेज मे चोरी करते चार लोग कैद है।  चारों द्वारामेरे दुकान से सात लैपटाप और सर्विस बैग की चोरी की गयी  है । 

थाना उभाँव के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने मुखबिर की सूचना पर  हरिओम राजभर पुत्र गुड्डू राजभर, सोनू पुत्र राम समूझ राजभर सा0 अवायां, सतीश उर्फ आकाश पुत्र उमाशंकर राजभर नि0 फरसाटार,  मोनू पुत्र स्व0 रामाज्ञा नि0 अवाया  को मुजौना रेवले पुल के पास से गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Comment