• Today: July 07, 2025

Ballia: लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे 6 लुटेरे, तीन गिरफ्तार

17 October, 2024
233

Ballia: लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे 6 लुटेरे, तीन गिरफ्तार

बलिया। स्वाट, सर्विलांस एव  थाना उभाँव टीम की संयुक्त की करवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिचाई विभाग के डाक बंगला के पास गुरुवार को लूट व डकैती की योजना बना रहे तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते तीन अक्टूबर को उभांव थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ के पास हुई लूट की घटना को तीनो लुटेरो ने ही अंजाम दिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि स्वाट, सर्विलांस एव  थाना उभाँव की पुलिस टीम क्षेत्र में थी तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि तीन  लुटेरे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। इस समय सिचाई विभाग के डाक बंगला के पास योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही तीनों टीम सक्रिय हो गयी और संयुक्त करवाई करतें तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। धड़पकड़ की  करवाई में तीन लुटेरे भाग निकलने में सफल हो गये। गिरफ्तार किये गये लुटेरों में मोहम्मद शाहबाज, विशाल और अरविंद यादव है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि आज एक घटना का अंजाम देने वाला थे। तलाशी में तीन तमंचे, कुछ खोखा, जिंदा कारतूस, लूट की घटना में शामिल मोटर साइकिल व लूट की रकम बरामद हुआ है। 

Tags

Comment