• Today: July 07, 2025

Ballia: सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की मौत

26 January, 2025
756

Ballia: सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की मौत

बलिया । रसड़ा थाना क्षेत्र के संवरा के निकट सड़क दुर्घटना में शनिवार की रात जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की मौत हो गयी। वे लखनऊ से बलिया आ रहे थे। अभी उनकी गाड़ी संवरा के पास पहुंची थी की दुर्घटना की शिकार हो गयी।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और उनके शव को पोस्मार्टम के लिये बलिया भेज दिया। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

Tags

Comment