• Today: July 07, 2025

बलिया में फावड़े से मारकर की मां और दादी की हत्या

23 November, 2024
465

बलिया में फावड़े से मारकर की मां और दादी की हत्या

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र का विशुनपुरा गांव में एक युवक ने बड़ी दरिंदगी के साथ अपनी मां और रिश्ते में लगने वाली दादी की फावड़ा से मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार के दोपहर की है। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर और कई थानों की फोर्स फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।

बताया जाता है कि विशुनपुरा गांव के पूर्व प्रधान उमेश पांडे का पुत्र  प्रतीक किसी बात को लेकर घर में अपनी बहन से विवाद कर रहा था। जिसमें उसकी बहन को हाथ में चोट भी आई है।  शोर सुनकर आरोपी प्रतीक की मां और रिश्ते में लगने वाली दादी दोनों के पास पहुंच गई। आरोपी अचानक अपनी मां और रिश्ते मे लगने वाली दादी पर हावड़ा से हमला कर दिया। यही नही इसके बाद आरोपी दोनों को घसीटकर घर से बाहर निकाला। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।  पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और कई थानों की फोर्स फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। आरोपी गोरखपुर के किसी कालेज से ग्रेजुएशन कर रहा है।

Tags

Comment