
Ballia: LIC करवाने वालों को निशाना बनाने वाले दो ठग गिरफ्तार
बलिया। अलग-अलग कंपनियों के बीमा एजेंट बनकर फोन करके बीमा का पैसा वापस कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग को सहतवार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 06 मोबाइल व 01 डेबिट कार्ड बरामद बरामद किया है।
सहतवार थाना पुलिस को 18 सितम्बर को एक पीड़ित ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करायी । बताया कि जनवरी 2015 से IGMS/IRDA/Bima Lokpal/Min of Fin/GBIC/NPCI अलग-अलग डिपार्टमेंट के नाम लेकर के कॉल आना शुरू हो गया और मई 2023 तक मुझसे पालिसी का कमीशन मेरे खाते में वापस कराने के नाम पर लगातार ठगी करते रहे व कुटरचित दस्तावेज मेरे व्हाट्सएप/ई-मेल पर भेजते रहे। जब इन लोगो ने मेरे पैसे वापस न करके और पैसे मांगते रहे तो मुझे ठगी का अहसास हुआ। इनके द्वारा दिये गये दस्तावेजो को वेरीफाई करवाने पर पता चला कि यह सारे दस्तावेज कूटरचित एव फर्जी है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-248/2024 धारा 406,420 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर लिया और आरोपियो की गिरफ्तारी में जुट गई।
उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को मुखविर सूचना पर अभियुक्तगण राजू उर्फ राज कुमार सरकार पुत्र दीनबन्धू सरकार निवासी RC 1072 गली नं 13 प्रगति बिहार खोडा PS खोडा गाजियाबाद व सत्यम तिवारी पुत्र स्व० कमलेश तिवारी निवासी रौजा जालान- पुर थाना बिसरख ग्रेटर नोयडा वेस्ट जनपद गौतमबुद्ध नगर को कस्बा सहतवार यूनियन बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि हम लोग LIC करवाने वाले व्यक्तियों का डाटा लेकर उनको फोन कर LIC का कमीशन जो एजेंट के पास जाता है को डायरेक्ट कन्ज्युमर को उपलब्ध कराने का झांसा देकर अलग-अलग पालिसी से सम्बंधित खाता खुलवाकर उसका ATM कार्ड / डेबिट कार्ड कोरियर के जरिये मंगाते है और उसी से ठगी करते हैं।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment