• Today: July 07, 2025

Ballia : पीडित को दौड़ाती रही पुलिस, कार्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

03 September, 2024
379

पीडित को दौड़ाती रही पुलिस, कार्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

बलिया। बांसडीह थाना क्षेत्र के किर्तुपुर गांव में सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध  करने और पुलिस द्वारा सुनवाई नही करने पर एक कोर्ट  पहुंच गया जिसके बाद  आदेश पर बांसडीह पुलिस ने 6 लागों पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

बांसडीह थाना क्षेत्र के किर्तुपुर निवासी मारकण्डेय सिंह पुत्र शत्रुष्न सिंह ने एसीजेएम प्रथम बलिया के कोर्ट पहुचा। उसके अनुसार 12 जुलाई 2024 को गांव के सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण करके संकरा करने की नियत से कब्जा किया जा रहा था। गांव के लोंगों के साथ मैने भी सार्वजनिक रास्ते को घेरने का विरोध किया। जिसपर 13 जुलाई को जब  अपनी दुकान बन्द करके अपने पिता शत्रुघ्न सिंह के साथ बांसडीह से अपने गांव किर्तुपुर जा रहे थे तो टीएस बन्धा से किर्तृपुर जाने वाले सड़क पर अचानक सौरभ वर्मा उर्फ राहुल वर्मा, नीरज वर्मा, सनी वर्मा, मनोज वर्मा, मधु वर्मा व जितेन्द्र वर्मा तथा एक अन्य व्यक्ति घेर लिये और बुरी तरह पीटा और जान से मारने की नीयत से कट्टा से फायर किया। सड़क ;बंधा से नीचे कूदकर अपनी जान बचाया।  घटना की सूचना  112 नंबर पुलिस को दिया गया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुची और बांसडीह कोतवाली ले गयी। लेकिन कोतवाली  पुलिस ने कोई  कार्रवाई नहीं की ।  जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसडीह जाकर अपने चोटों का दवा इलाज कराया। मेडिकल रिपोर्ट लेकर पुनः थाने पहुंचा लेकिन काफी दौड़ाने के बाद भी रिपोर्ट नही लिखी गयी।  घटना की रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से  पुलिस अधीक्षक को 16 जुलाई को को दिया गया जिसके बाद भी कोई कायर्रवाई नही हुई। जिसपर  एसीजेएम प्रथम बलिया की कोर्ट ने बांसडीह कोतवाली प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके उसकी प्रति 24 घण्टे में न्यायालय में प्रेषित करने का आदेश दिया  जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।

Tags

Comment